सरकार के आदेश के बाद प्रदेश की शराब निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है। इसकी पहली खेप भी बाजार में आ गई है। मंगलवार को छतरपुर के बाजार में शराब फैक्ट्री में सैनिटाइजर की बिक्री प्रशासन ने दुकानदारों के माध्यम से शुरू करा दी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बाजार में सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई थी। कई जिलों में सैनिटाइजर मिल ही नहीं रहे थे। कई जगह प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेचे जाने की शिकायतें भी राज्य सरकार को मिली थी। एक हफ्ते पहले से तो सैनिटाइजर बाजार में आ ही नहीं रहा था। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तमाम डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर के उत्पादन के निर्देश दिए थे।
शराब कंपनी से बनकर आ रहे सैनिटाइजर की खासियत ये है कि यह उन शराब की बोतलों में पैक होकर आया है। इसकी वजह यह है कि यह सैनिटाइजर शराब बनाने वाले ही बना रहे हैं। जहां जल्दबाजी और उपलब्धता के चलते इसे शराब की बोतलों में ही पैक करके सैनिटाइजर का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है।