लॉकडाउन इफेक्ट / आनंद आहूजा ने घर में ही काटे छोटे भाई अनंत के बाल, सोनम कपूर बोलीं- मैं इम्प्रेस हूं

कोरोनावायरस के मद्देनजर देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते दूध, किराने और मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी तरह की दुकानें बंद हैं। यहां तक कि सैलून भी नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने अपने छोटे भाई अनंत के बाल घर में ही काटे। उन्होंने इसके लिए हेयरस्टाइलिस्ट रोड एंकर से वीडियो कॉल पर वाकायदा ट्रेनिंग भी ली। 


सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनके पति आनंद आहूजा एंकर से पहले मशीन की ब्लेड लगाना सीख रहे हैं और फिर उनके निर्देशों का पालन करते हुए अनंत के बाल काट रहे हैं। बीच में सोनम की आवाज भी सुनाई देती है, जो आनंद से कहती हैं, "मैं इम्प्रेस हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम यह कर रहे हो।"


अनंत ने भी की आनंद की तारीफ


कटिंग के बाद अनंत ने आनंद की तारीफ की। उन्होंने एक वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सब कुछ हो गया। हीरो की तरह दिख रहा हूं आनंद आहूजा। रोड एंकर उन्हें तुम्हारा जॉब ले लेना चाहिए और कपड़े बेचना बंद कर देना चाहिए।" गौरतलब है कि आनंद का भाने नाम से क्लॉदिंग ब्रांड है, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2012 में की थी।



Popular posts
दिल्ली से दूर जानेवालों की कहानी / कोरोना ने जिंदगियों पर ताला जड़ दिया, जेब खाली, गठरी में दो जोड़ी कपड़े, पैरों में छाले; टूटे मन और ठिठकी उम्मीदों के साथ गांव जा रहे लोग
कोरोना वायरस / शराब की बोतलों में बिकने बाजार में आया सैनिटाइजर, सरकार ने दिए थे आदेश
क्रिकेट / जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा
राहुल ने मोदी को पत्र लिखकर अपील की / शहर छोड़कर गांव जा रहे लोगों को रोकिए, ये लोग वहां जाकर बुजुर्गों और बच्चों को बीमार कर देंगे